(1) #CAA_NRC प्रोटेस्ट की आड़ लेकर फ़िरोज़ाबाद में सात सहित यूपी में तकरीबन 40-45 मुस्लिमों की हत्याएं करके 40-45 मांओं की कोख उजाड़ दी गई |
(2) प्रोटेस्ट के दौरान पुलिस के द्वारा हज़ारों मांओं पर लाठियां बरसाई गईं उनके पेट और कोख पर लातें मारी गईं |
(3) दिल्ली नरसंहार में अकबरी बेगम सहित सैकड़ों मांओं के चिराग़ बुझा दिए गए |
(4) कोख़ में पल रहे बच्चे की वजह से सफूरा ज़रगर का चरित्र हनन किया गया |
(5) झारखंड के जमशेदपुर के हॉस्पिटल में रिज़वाना खातून की कोख में बच्चे को मार दिया गया |
(6) बच्चा चोरी, दाढ़ी टोपी, गोकशी के आरोप में सैकड़ों मुस्लिमों, दलितों की हत्याएं करके उनकी मांओं की कोख उजाड़ दी गई |
(7) तीन महीने की गर्भवती बिल्कीस बानो के साथ 11 दरिंदों मिलकर बारी बारी रेप और गैंग रेप किया |
(8) फातिमा नफीस के बेटे नजीब को गायब करके उसका चैन सुकून छीन लिया गया |
(9) रोहित वेमुला की मौत पर मां राधिका वेमुला को इंसाफ़ के लिए दर दर की ठोकरें खिलाई गईं |
(10) 91 बलात्कार करके प्रतिदिन करके उनकी मांओं की नींद उड़ा दी जाती है |
(11) कुशीनगर के बुडवाइन स्कूल की चौदह बच्चे से भरी वैन को ट्रेन से टकरा गई योगी जी से इंसाफ़ की गुहार लगाने पर उनके मां बाप को धमकी मिल जाती है |
(12) राहुल गांधी की मां सोनिया गांधी को इटली की बार डांसर, भद्दी गालियां देकर देशभक्ति दिखाई गई
(13) मुजफ्फरनगर, बंबई, गुजरात सहित देश के कई हिस्सों में दंगे कराकर लाखों मांओं की कोख को उजाड़ दिया गया | मदर्स डे पर और क्या लिखूं ? यहां सिर्फ़ एक दिन का सेलेब्रिशन करके बाक़ी 364 दिन उनकी कोख उजाड़ी जाती हैं चरित्र हनन किया जाता है यह सब अमीरों के चोचले हैं गरीब के हिस्से में सिर्फ़ ज़ुल्म आता है | #क़लमका शहज़ादा शहज़ादा फ़रहान अहमद खान भाई जान की से वाॅल से